Site icon Sabki Khabar

कबीर मठ में दो दिवसीय सत्संग प्रवचन का आयोजन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड के स्थानीय नगर पंचायत अवस्थित कबीर मठ दो दिवसीय संत सतगुरु कबीर साहब का सोमवार को अंतिम दिन बेलदौर प्रखंड क्षेत्र से सत्संग सुनने के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे । सत्संग के दौरान सदगुरु योगेंद्र साहब अपने प्रवचन के दौरान कहा की सत्संग में यही शिक्षा दी जाती है सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं को दया धर्म का पाठ पढ़ाया जाता है सत्संग मैं आने से ज्ञान मिलता है । सतगुरु कबीर साहब ने कहा ,कबीर हरि के नाम बिना, नारी कुत्तिया हो। गली गली भौंकत फिरे, टूक ना डाले कोय। कबीर साहब ने कहा है कि जो स्त्री पुरुष भक्ति नहीं करते है वह अगले जन्म में पशु का जीवन प्राप्त करके गली गली भौकता फिरता है कोई उसको भोजन का एक भोजन दाना नहीं देता है ।

मानव जीवन में सभी मनुष्य को समय पर भोजन समय  मिल जाता है। भक्ति ना करने से मनुष्य को यह दशा होती जो मनुष्य सत्संग के बिना मानव जीवन नर्क बन जाता है ।जो व्यक्ति अपने घरों में माता-पिता भाई-बहन सास ससुर की सेवा भाव पूर्वक सेवा नहीं करते हैं उनका जीवन नर्क मय हो जाता है। वही बेलदौर कबीर मठ के महंत पितांबर साहब ने बताया कि सोनेलाल साहेब तप्सी साहेब एवं बेलदौर नगर पंचायत के समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से सतगुरु कबीर साहब का सत्संग एवं कबीर लीला का आयोजन किया गया। सोमवार को सत्संग विभिन्न जिलों से साधु महात्मा पधारे हैं। संध्या में सतगुरु कबीर साहब का उनके जीवन पर आधारित कबीर लीला का भी आयोजन किया जा रहा है।

कबीर मठ के महंत ने बताया की संत गुरुजनों ने कहा कि सत्संग से ज्ञान धर्म परिभाषा से ज्ञान दिया जाता  है।मनुष्य मूल रूप से पांच तत्वों को छोड़कर मनुष्य को स्वर्ग की प्राप्ति होती है ।जैसे लोभ लालच, ईष्या, क्रोध, मोह व्यक्ति इस पांचो चीजों को छोड़ देने से मनुष्य को स्वर्ग की प्राप्ति होती है, इस मौके पर नंदलाल साहब, रामोतार साहब, लक्ष्क्षी साहब, बुचीलाल शर्मा, सुदर्शन कुमार नागर, सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Exit mobile version