शारदे शिक्षा निकेतन के 6 छात्र बाजी मारकर शिक्षण संस्थान के नाम रोशन किया ।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत अवस्थित मां शारदे शिक्षा निकेतन के छः बच्चों ने
बाजी मार कर अपने शिक्षण संस्थान के नाम को रोशन किया । मालूम हो कि मां शारदे शिक्षा निकेतन के  डायरेक्टर सच्चिदानंद ने बताया कि स्थापना के तीसरे वर्ष में दूसरी बर्ष भी इस विद्यालय से बच्चों ने परचम लहराया। इस संस्थान के बच्चे ने 80% से ज्यादा मार्क लाने में सबसे ज्यादा शिक्षा निकेतन के बच्चों ने प्राप्त किया l वही 1973 में आदर्श उच्च विद्यालय पीरनगरा का स्थापना हुआ तब से लेकर अभी तक 88% रिजल्ट भी मां शारदा शिक्षा निकेतन ने दिया और इस बार 89% रिजल्ट लाकर छोटू कुमार विद्यालय का टॉपर बने। इस बार प्रखंड टॉपर उदय कुमार इंटर के परीक्षा में प्राप्त किया । मैट्रिक और इंटर के परीक्षा में लगातार 3 वर्षों से यह कोचिंग अपना झंडा लहरा रहा है।वहीं पर विज्ञान के शिक्षक बिट्टू कुमार ने सभी बच्चों को बधाई दिये ।

वहीं अभिभावकों द्वारा बताया जाता है कि छात्र छोटू कुमार पिता श्री नारायण प्रसाद यादव 445 अंक प्राप्त, मन्नू कुमार 422, ज्ञानानंद कुमार 419, अमरजीत आनंद 415, छोटू कुमार 414, पीयूष कुमार 405 अंक प्राप्त कर आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगर के टॉपर बने,अपने शिक्षण संस्थान के नाम को रोशन किया ।शिक्षक ने सभी बच्चों को बधाई दिया। मौके पर संस्थापक दीपक सर, बिट्टू कुमार ,डायरेक्टर सच्चिदानंद कुमार, संजय पोद्दार, रजनीश राज,चंद्र रविंद्र कुमार शिक्षक सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *