धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
ऋतुराज कुमार ने बताया कि बिहार बचाओ संविधान बचाओ यात्रा पूरे बिहार से शुरु हुई है राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार कुरूतियों, हिंसा, बलात्कार, एव नीतीश कुमार की निरंकुश नीतियों के खिलाफ यह यात्रा निकाली गई है जिस तरह विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी को जो राज्य की सर्वश्रेष्ठ कुर्सी है बीते दिनों उसका अपमान किया गया है राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा उनकी अहंकार को नेस्तनाबूद कर बिहार की जनता सत्ता परिवर्तन की बढ़ चली है यह यात्रा 14 अप्रेल को पटना के बापू सभागार तक जाएगी जहाँ पूरे धूमधाम से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी।
इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव रीता गहलोत, राष्ट्रीय सचिव महिला सेल रानी पासवान, लोजपा नेता पूर्व सासद प्रतिनिधि रणधीर कुमार पीकू प्रदेश सचिव बीरेंद्र सिंह,पूर्व प्रदेश संगठन सचिव पंकज कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष पंचायत राज अनुज कुमार,बबन विद्यार्थी, अभिराज कुमार, महिला सेल प्रदेश सचिव पूनम शर्मा, पशुराम सिंह रंजन सिंह हीरा बाबा, सहित सैकड़ों की संख्या में नेता एव कार्यकता शामिल रहे।