समस्तीपुर/ संवददाता
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर गांधी चौक के समीप मोरवा रोड में साइबेरिया कंप्यूटर क्लासेस का उद्घाटन किया गया। वही इस कंप्यूटर क्लासेस की मुख्य विशेषता यह है कि यहां पर टैली की पढ़ाई एडवांस रूप में करवाई जाती है। यहां आप कंप्यूटर की सभी कोर्स कर सकते हैं। जैसे डीसीए,एडीसीए, डीटीपी,ट्रिपल सी, इन सभी कोर्स के अलावा यहां ऑनलाइन टेस्ट सीरीज की भी विशेषता है। जैसे कि अगर आप एसएससी,रेलवे,दरोगा इत्यादि की तैयारी करते हैं तो फाइनल परीक्षा के जैसा ही ऑनलाइन टेस्ट सीरीज की व्यवस्था की गई है।
जिसमें आपको हुबहू फाइनल एग्जाम के जैसा ही आप टेस्ट दे सकते हैं। इसके अलावा हमारी दूसरी ब्रांच द क्रैकर अकैडमी है जो महालक्ष्मी हीरो एजेंसी ताजपुर के समीप है। जिसमें आप सभी प्रकार के सरकारी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, हमारे शिक्षण संस्थान में पहली बार सीटेट और टीईटी की तैयारी भी कराई जाती है। वही इसी ब्रांच में भी कंप्यूटर क्लास की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ साथ आप यहां ऑनलाइन टेस्ट सीरीज दे सकते हैं। किसी भी कंपटीशन एग्जाम के लिए।
वही साइबेरिया कंप्यूटर क्लासेज के संचालक राकेश रौशन का कहना है कि क्षेत्र में आज कंप्यूटर के बिना बहुत सारे काम अधूरे हैं इसलिए विद्यार्थियों कंप्यूटर सीखकर कंप्यूटर के क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं। आने वाले समय में कंप्यूटर शिक्षा समाज में बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। वही साइबेरिया कंप्यूटर क्लासेस की प्रमुख विशेषता है कि यहां बच्चों को थ्योरी क्लास में समय बर्बाद न करके प्रत्येक बच्चों को 2 घंटे से अधिक लैब कराया जाता है। यह संस्था पूर्णता सीसीटीवी और वाईफाई कैंपस से लैस है।