पोस्को एक्ट के नामजद अभियुक्त का घरों को बेलदौर पुलिस ने कुर्की जब्ती किया। मालूम हो कि उक्त मामले में नामजद अभियुक्त करीब 2 वर्षों से फरार चल रहे थे। जिसे न्यायालय के आदेश अनुसार उक्त नामजद अभियुक्त का घर को कुर्की जब्ती किया। मालूम हो कि बेलदौर थाना कांड संख्या 253/ 20 के अभियुक्त कंजरी गांव निवासी मोहम्मद अरशद के पुत्र मोहम्मद निसार करीब 2 वर्षों से पुलिस के नजर से छुप कर चल रहे हैं। उक्त व्यक्ति के ऊपर गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मोहम्मद निसार के पत्नी शहजादी खातून ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामला दर्ज करवाई थी। सूचक ने आवेदन में जिक्र किया था कि उनके 16 वर्षीय पुत्री को 7,9, 2020 को दुष्कर्म किया। उक्त मामले में उक्त युवक के ऊपर मामला दर्ज पीड़िता के मां के द्वारा मामला दर्ज करवाई थी
जिसे न्यायालय के आदेश अनुसार गुरुवार को बेलदौर पुलिस कंजरी गांव पहुंचकर उक्त नामित युवक के घरों को कुर्की जब्ती किया। बेलदौर थाना के एएसआई श्याम बाबू राम ने बताया कि करीब 2 वर्षों से उक्त युवक फरार चल रहे थे।जिसे न्यायालय के आदेश अनुसार उक्त युवक का घर को कुर्की जब्ती किया गया।
Leave a Reply