Site icon Sabki Khabar

प्रभारी मंत्री के निर्देश पर वीर कुवर सिह जंयती के लिए जिलाअध्यक्ष ने निमंत्रण दिए।

 

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
    गया मे आज अतिथि निवास से ही भाजपा गया जिला की ओर से भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने 23अप्रैल को वाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र का वितरण किया गया है। इस संबध मे भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने आमंत्रण पत्र वितरित करते हुए कहा कि भाजपा ही देश की एक ऐसी पार्टी है जो राष्ट्र के कार्यों को हमेशा ऊपर रखती है। आजादी की लड़ाई में बहुत लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया था लेकिन पिछली सरकारें ने भूला देने का कार्य किया है। अभी भाजपा सरकार ने गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी को याद कर रही है।ऐसी ही एक महान स्वतंत्रता सेनानी वाबू कुंवर सिंह थे।

जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की आजादी में प्राणों की आहूति दी। हमलोग ऐसे महान स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी की जयंती में में शामिल होकर उन्हें याद करने की आवश्यकता है।इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष सिंह, राजेश कुमार चौधरी, राजेश कुमार सिंह, गोपाल यादव, डॉ अनुज कुमार, विजय कुमार, वंदना कुमारी,

Exit mobile version