Site icon Sabki Khabar

संत कबीर होमियो क्लीनिक का हुआ शुभारंभ।

 

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा गांव में संत कबीर होमियो क्लीनिक का उद्घाटन पंचायत के मुखिया मंजू देवी एवं एसआई गिरीश तिवारी ने किया। मालूम हो कि उक्त क्लिनिक पीरनगरा गांव के बाईपास रास्ते में है उक्त क्लीनिक में डॉ श्याम कुमार के द्वारा इलाज किया जाएगा। जिसमें लकवा, बांझपन,गढिया, बात, समेत दर्जनों इलाज संबंधित जानकारी दी गई।

मौके पर पीरनगरा पंचायत के सरपंच गजेंद्र राम, विजेंद्र साह, पंचायत समिति सदस्य पूर्व अरुण कुमार, यादव ऑफिसर समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे उक्त स्थल पर गरीब नी सहाय व्यक्तियों को उक्त खुलने से एक भी। इस संबंध में डॉ श्याम कुमार ने बताया कि मेरे क्लीनिक पर लंबी बीमारी से ग्रस्त रह रहे ग्रामीणों का इलाज किया जाएगा। जिससे क्षेत्र में किसी भी तरह के बीमारियों का इलाज किया जाएगा

Exit mobile version