राजकमल कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया अमरूल हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत घटना में संलिप्त सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि बीते मंगलवार को करीब 6 बजे सुबह शहजादी खातून ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को गले में गमछा लगाकर मौत का नींद सुला दिया। उक्त मामले में हत्यारनी पत्नी शहजादी खातून ने पुलिस को बताई की मेरे साथ दो अन्य युवक मिलकर मैं अपने पति का हत्या किया हूं। जिसका नाम चौढली गांव निवासी मोहम्मद सुल्तान के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अनवर उर्फ अनवार एवं मोहम्मद अताउल के 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अकल उर्फ इकबाल उक्त घटना में शामिल है।
वही बेलदौर पुलिस करीब 4 घंटे के बाद हत्या में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि अमरूल हत्या कांड का उद्भेदन कर लिया है। उक्त युवक को जिसने मारा उक्त युवक के पत्नी के बयान पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Leave a Reply