Site icon Sabki Khabar

समस्तीपुर ईलाज कराने गए अधेड़ उम्र की व्यक्ति लापता

चंदन  कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिले के  शिवाजी नगर ओपी थाना क्षेत्र  के बरियाही घाट के स्थानीय निवासी रामलषन सहनी  उर्फ लड्डूलाल सहनी  75  वर्षीय अधेड़  अपने गांव बरियाही घाट  से समस्तीपुर  डॉ० वक्सी के यहाँ ईलाज कराने  दिनांक 11/06/22 को गया था उसी दिन से लापता हैं  बताया जा रहा उनकी मानसी रूप से बीमार है ।

जिन लोगों के ये कही देखे तो अपने पास बैठा कर  इस मोबाइल नंबर  पर संपर्क करे # 9693933200,@ 8709781302 पर सूचना करे आपकी एक मदद से कोई व्यक्ति का अपना परिवार मिल सकता है ।

 

Exit mobile version