Site icon Sabki Khabar

पूर्व मंत्री का प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिलकर पाइप बिछाने को लेकर अवगत कराया

धीरज  गुप्ता की रिपोर्ट

गया शहर में व्याप्त गंदगी जलजमाव जलापूर्ति की किल्लत को देखते हुए सोमवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह गया नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार के निर्देश में एक प्रतिनिधिमंडल गया नगर निगम निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा से उनके कार्यालय में जाकर मिला शहर में व्याप्त समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया।

पश्चिमी मंडल वार्ड नंबर 30 अशोकनगर भट्ट बीघा जल समस्या से संबंधित पाइपलाइन विस्तार के लिए भाजपा नेता सह समाजसेवी अजय कुमार उर्फ हरि यादव ने एक ज्ञापन सौंपा  है।

वहीं भाजपा मध्य मंडल के अध्यक्ष ऋषि लोहानी ने मध्य मंडल से संबंधित और वार्ड नंबर 17 से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा,इसके साथ में रहे पप्पू चंद्रवंशी  ने भी जानकारी देते हुए कुछ समस्याओं से निगमायुक्त को अवगत कराया इन सभी विषयों पर निगम आयुक्त ने विश्वास दिलाते हुए आश्वासन दिया मैं शहर के निगम से जुड़े तमाम मुद्दों पर अति शीघ्र कार्रवाई करूंगी!

Exit mobile version