Site icon Sabki Khabar

रोटरी गया ने चिकित्सकों को गमला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया

धीरज.गुप्ता की रिपोर्ट
गया:- रोटरी गया के तत्वावधान में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर रोटरी गया के प्रांगण में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोटरी गया के विभिन्न सदस्यों एवं शहर के मानिंदे चिकित्सकों ने शिरकत की।मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नीता अग्रवाल उपस्थित रहीं जो कि वर्तमान में मगध प्रमंडल के स्वास्थ्य विभाग में ‘एडिशनल डिरेक्टर ‘के रूप में सेवाएँ दे रहीं हैं।

कार्यक्रम में अन्य चिकित्सक यथा डॉ पंकज गुप्ता, डॉ के. के.लोहानी,डॉ राजीव भदानी, डॉ उमा नाथ भदानी, डॉ अमिताभ भदानी,डॉ निमिषा मधु, डॉ ख्वाजा अशरफ वसीम जान, डॉ फ़हाद, डॉ विवेक, डॉ शिवांगी सिंह ढिल्लों, डॉ राहुल विक्रांत आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्र गान से हुआ।जिसके उपरांत आमंत्रित चिकित्सकों, रोटरी सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा रोटरी प्रांगण की वाटिका में पौधरोपण भी किया गया।

इसके उपरांत समस्त चिकित्सकों को पौधों के गमले एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम से रोटरी के नूतन सत्र का भी आग़ाज़ हुआ जिसके तहत नव निर्वाचित अध्यक्ष देवव्रत भदानी एवं नव निर्वाचित सचिव शुभ्रा गुप्ता के कार्यकाल का भी आरंभ हुआ।अंत में जलपान ग्रहण के उपरांत  कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Exit mobile version