Site icon Sabki Khabar

विदाई समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर आईटी भवन में पदस्थापित तेजतर्रार पंचायत सेवक अभय कुमार अनल का विदाई बड़ी धूमधाम से किया गया। मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आईटी भवन के सभागार कक्ष में विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता वीडियो सुनील कुमार ने किया। विदाई सम्मान समारोह में खगरिया जिले के पांच प्रखंड के वीडियो भाग लिए।

मालूम हो कि पीरनगरा पंचायत में कार्यरत पंचायत सेवक अभय कुमार अनल का विदाई बड़ी धूमधाम से किया गया। वही विदाई सम्मान समारोह में दूर से आए मेहमान कलाकारों के द्वारा गजल का आयोजन किया गया। बताते चलें कि अभय कुमार अनल 1990 में खगड़िया ब्लॉक में पहला योगदान के लिए, जहां करीब 9 वर्षों तक अपना सेवा देते रहे। वही 2005 से लेकर 2006 तक अलौली ब्लॉक में कार्यरत रहा। वही बेलदौर ब्लॉक में सेवा देते रहे और उनके अच्छे कार्य का सराहना पदाधिकारियों ने किया।

Exit mobile version