Site icon Sabki Khabar

मुखिया बनाया अपना लक्ष्य पंचायत को करना है विकास

मगरावां पंचायत के मुखिया जितेंद्र सिंह ने चुनाव के पहले किये गए वादा को निभाने में पूर्ण रूप से खरा उतरे है चुनाव के पहले मुखिया जितेंद्र सिंह ने जनता के बीच ये वादा किये थे कि मैं अपने पंचायत में एक भी गरीब परिवार को कच्चा मकान नही देखना चाहते है रोड,नली- गली,हर क्षेत्र में विकास करना चाहते है। सरकार की लाभकारी योजना को जनता तक पहुंचाने का काम करना चाहते हैं,उन्होंने बताया कि जनता का सेवा करना मेरा पहले से ही शौख था, हमेशा जनता के बीच में सेवा करते आए हैं इस बार भी मैं विचार बनाया हूं कि बरसात में जिनका पुआल से बना हुआ मकान पन्नी से ढका हुआ मकान है रहने का ठिकाना यानी आशियाना नही है,पनी का वितरण कर उनको रहने के लिए सुविधा मुहैया कराया जाएगा, मुखिया जितेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जो भी बुनियादी समस्याएं हैं,उसका समाधान करना पहली प्राथमिकता होगी।

युवाओं को खासकर महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए वह काम करेंगे। भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाना मुख्य संकल्प है। सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाना लक्ष्य होगा। पूरे पंचायत में विकास का नया आयाम रचेगें, क्योंकि युवाओं से ही समाज, राज्य और राष्ट्र का भला हो सकता है।

Exit mobile version