Site icon Sabki Khabar

कल्याणपुर उप डाकघर की भवन जर्जर,छज्जी गिरी उपभोक्ता बचे

ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह
समस्तीपुर-जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत वार्ड संख्या 10 स्थित उप डाकघर का भवन अपनी जगह की स्थिति को दर्शाता है। पूर्व में इस भवन में बिहार ग्रामीण बैंक कल्याणपुर की शाखा संचालित हुआ करती थी। भवन की जर्जर स्थिति के वजह से ग्रामीण बैंक ने अपनी शाखा को कल्याणपुर महावीर चौक स्थित शिवम मार्केट में स्थानांतरित कर लिया। जिसके बाद इस उप डाकघर को इस जर्जर मकान में लाया गया।

ग्रामीणों के अनुसार मकान मालिक,विभाग के वरीय पदाधिकारियों की मिलीभगत है क्या ? मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उप डाकघर कल्याणपुर में महिला उपभोक्ताओं की भीड़ जमी हुई थी। कई बाइकें भी लगी हुई थी। अचानक उप डाकघर के गेट के सामने का छज्जी गिर गया। जिसमें उपभोक्ता किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। हालांकि छज्जी के सामने रखे कुछ बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं टाल-मटोल करते हुए उप डाकघर के सहायक शाखा प्रबंधक के.साह ने बताया कि विभाग के वरीय पदाधिकारियों एवं मकान मालिक से बातचीत हुई है। वहीं समाचार प्रेषण तक कई बार फोन करने के बावजूद विभाग के जिला पदाधिकारी ने बात नहीं हो सकी।

Exit mobile version