Site icon Sabki Khabar

संयुक्त छात्र संगठन ने आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में दिया धरना

ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह
समस्तीपुर-संयुक्त छात्र संगठन ने जिले के आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों ने इंकलाब जिंदाबाद,एलडीएफ छात्र संगठन जिंदाबाद,छात्र एकता जिंदाबाद,कॉलेज में इंटरमीडिएट से पीजी तक कॉमर्स की पढ़ाई चालू करनी होगी,महाविद्यालय में सभी विषयों की पीजी की पढ़ाई चालू करनी होगी,2016 के बाद सभी जाति के छात्राओं और एससी एसटी के छात्रों से नामांकन में लिया गया शुल्क वापस करना होगा,सभी विषयों की स्थाई शिक्षक और कर्मचारी को बहाल करो,कैंपस में अवैध वसूली पर रोक लगाओ,सीसीटीवी को अभिलंब चालू कर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करो,इंदोर स्टेडियम को छात्रों के लिए मुहैया करो,महाविद्यालय के सूचना छात्रों और छात्र नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर साझा करने,छात्राओं के लिए कॉमन रूम चालू करने,एमएसटी की मुहैया कराने आदि मांगों को लेकर नारें लगाएं।

मौके पर एक सभा हुई।जिसकी अध्यक्षता छात्र संगठन राजद के सूरज पाठक,एसएफआई के कुंदन कुमार, आइसा के उदय कुमार एवं एनएसयूआई के शमशाद आलम ने संयुक्त रूप से की।जिसका संचालन कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने की।

सभा को छात्र राजद के अरशद आलम,एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार,जिलामंत्री आनंद कुमार,पूर्व जिला मंत्री संजय कुमार,आइसा के जिला मंत्री सुनील कुमार,एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अभिनव अंशु,अमित सिंह,एआईएसएफ के बिट्टू कुमार,एसएफआई की कंचन कुमारी,छोटू कुमार भारद्वाज,नीलकमल आदि ने संबोधित किया।
उसके बाद प्राचार्य ने 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से वार्तालाप किए।इस दौरान उन्होंने छात्रों के 13 सूत्री मांगों को जायज ठहराते हुए उसे पूरा करने का आश्वासन दिए। वहीं छात्र नेताओं ने कहा कि यदि हमारी मांगे एक माह के अंदर पूरा नहीं होती है तो चरणबद्ध तरीके से महाविद्यालय के अंदर आंदोलन किया जाएगा। मौके पर मौके पर आदर्श कुमार,ऋषिकेश कुमार,रागिनी कुमारी,प्रियंका कुमारी,रितिका कुमारी,विंध्यावासिनी,काजल,मौसम गुप्ता,आदर्श कुमार,ऋषिकेश कुमार,शिवम कुमार उज्जवल,गोपाल चौधरी,विनय आनंद,ओम जी,संजीत,नेहा कुमारी,आरती कुमारी,गौरव कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Exit mobile version