Site icon Sabki Khabar

आठ सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन बैठे मिथिला स्टूडेंट यूनियन

चंदन कुमार की रिपोर्ट
दरभंगा जिले  के बहेड़ी  अस्पताल पर  मिथिला स्टूडेंट यूनियन बहेड़ी इकाई के द्वारा आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हैं
सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की नियुक्ति हो, शुद्ध पेयजल का उत्तम व्यवस्था हो, 24 घण्टे सभी अस्पताल पर बिजली की सुविधा हो, गंभीर मरीज के लिए उप स्वास्थ्य से स्वास्थ्य केंद्र आने हेतु आक्सीजन की व्यवस्था हो, सभी पंचायत में 24 घंटे एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो, सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र व अस्पताल पर आवश्यक दवाई 24 घंटे उपलब्ध हो, नियुक्त डॉक्टर/नर्स का प्रखंड स्तरीय रोस्टर जारी हो, सभी उप स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर मिथिलाक्षर में नाम अंकित हो।

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक यादव, लाल बाबु पासवान, कृष्ण मोहन झा , दरभंगा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, उदय नारायण झा, भच्छी पंचायत सामाजिक कार्यकर्ता कालीचरण यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संधीर यादव, गौत्तम चौधरी, प्रशांत कुमार, किशोरी प्रसाद, पवन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थें।

Exit mobile version