
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया जाप सुप्रीमों माननीय पप्पू यादव के आह्वान पर महंगाई, अनाज पर GST और अग्निवीर के विरोध में बिहार के सभी जिला मुख्यालयों के साथ गया में भी एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जाप जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार वर्मा उर्फ मरांडी जी ने किया। इस मौके पर जाप जिलाध्यक्ष मरांडी जी ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां गरीब जनता और आम आदमी को बर्बाद करने के लिए बनाईं गयी है। एक अनाज ही था जो टैक्स फ्री था, लेकिन मोदी सरकार ने भी उस पर जी एस टी लगा कर महंगाई को और भी बढ़ा दिया है। ये कैसी सरकार है जो महंगाई को कंट्रोल नहीं कर सकती है!

उधर दूसरी ओर जाप प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार हिटलर शाही की सरकार है। जिसने भारत के रक्षा करने वाले जवानों की नौकरी को चार साल तक ही सीमित कर दिया, इतने पर भी मन नहीं भरा तो अनाज पर भी जी एस टी लगा कर गरीबों से उनकी थाली छीनने पर तुली हुई है। एक तरफ रूपया कमजोर होता जा रहा है तो दूसरी तरफ महंगाई प्रतिदिन बढ़ती जा रही जिससे जनता काफी परेशान है। भारत के पड़ोसी देश आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार को कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए, लेकिन वो तो सुई से लेकर पहाड़ तक और जरूरी सामान से लेकर अनाज तक पर जी एस टी लगा कर गरीब जनता को लूट रही है। देश की जनता के साथ साथ जन अधिकार पार्टी भी मोदी सरकार से पूछना चाहती है कि सरकार कब तक जनता के पैसों को लूट कर अपना खजाना भरेगी ? ये कैसी सरकार है जो जनता द्वारा चुनी जाती तो है , लेकिन वो जनता के लिये काम नहीं करती। इसलिए हमारी पार्टी मांग करती है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द अनाज पर से जी एस टी हटाये और महंगाई को कम करे। अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तेज करेगी।
इस मौके पर गोपाल प्रसाद, राजीव कुमार कन्हैया, रवि अवस्थी, शोभित सिन्हा, लक्षमी देवी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


![]()
















Leave a Reply