भाजपा के राष्ट्रीय टीम का प्रवास, आंगनबाड़ी लाभुकों से वार्तालाप,जनप्रतिनिधि से किया केंद्रीय योजनाओं के संबंध में संवाद जयमंगला मंदिर एवं कावर झील का राष्ट्रीय टीम करेगा परिभ्रमण।
छौड़ाही (बेगूसराय) : कावर झील की प्राकृतिक छटा मंत्रमुग्ध कर रही है और माता जयमगला का मंदिर शरीर में शक्ति का संचार। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय टीम के छौड़ाही प्रवास के दौरान शुक्रवार को झील के सुंदरता एवं मां जयमंगला के दर्शन उपरांत भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री शंभू कुमार, प्रदेश अध्यक्ष अरुणाचल प्रदेश श्री दुन्गगोली लिंबग एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री के भारती मोहन छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के भोजा गांव में आयोजित जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किया।
भाजपा के राष्ट्रीय टीम आपरेशन रक्षक में अपनी जान न्यौछावर करने वाले बलिदानी रामपुर कचहरी निवासी रामसेवक महतो के घर पहुंच उनके वृद्ध माता-पिता से मुलाकात की एवं बलिदानी सैनिक के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। पदाधिकारियों ने बलिदानी के घर पर दो घंटे तक समय बिताया एवं बहादुर सैनिक के कारनामों से अवगत हुए। इसके बाद छौड़ाही बाजार में भाजपा नेता रामकुमार वर्मा के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में भी राष्ट्रीय टीम ने शिरकत की।
भोजा निवासी जिला पार्षद पुष्पा देवी के आवास पर जनप्रतिनिधियों से संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कहां जनप्रतिनिधि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने के रास्ते के महत्वपूर्ण कड़ी हैं। यहां के जनप्रतिनिधि अति जागरूक रहने भी हैं। कृषि के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किसानों को ₹6000 सालाना सहायता देने , उपज का बेहतरीन मूल्य देने समेत कई कार्य हुए। किसानों की आमदनी अब दोगुनी होने लगी है।
राष्ट्रीय टीम ने भोजा गांव में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 49 पर लाभुक महिलाएं बच्चों से भी केंद्रीय योजना के संदर्भ में बातचीत की। महिलाओं से केंद्रीय योजना के संदर्भ में पूछताछ की तो महिलाएं धड़ाधड़ मोदी सरकार के उज्जवल योजना, पेंशन योजना, महिला सशक्तिकरण योजना, अमृत सरोवर योजना एवं इसके फायदे, पीएम किसान सम्मान निधि योजना समेत कई योजनाएं जिसका लाभ महिलाएं ले रही थी बताने लगी। यहां की व्यवस्था से राष्ट्रीय टीम काफी प्रसन्न दिखे।
कार्यक्रम उपरांत राष्ट्रीय महामंत्री शंभू कुमार ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में जो भी फीडबैक मिला है इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखा जाएगा। जिससे आगामी नीति बनाने में मदद मिलेगी। कमियों को दुरुस्त करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, जयप्रकाश चौधरी,राजनारायण चौधरी, संजीव कुमार यादव, मुखिया रामप्रीत ठाकुर, जिला पार्षद पुष्पा देवी, निरंजन सिंह, ललन सिंह, अनिल सिंह,चंदन सिंह, बिपिन बिहारी मालिक, दिवाकर जी, धर्मेंद्र सिंह समेत दर्जनों भाजपा नेता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
रोसड़ा-शनिवार को रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार ने अनुमंडल अंतर्गत सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक समीक्षा बैठक अपने कार्यालय में किया।बैठक में डीएसपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर कई दिशा निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया।साथ ही बैठक में कांडों में निष्पादन में तेजी लाना,रात्रि गश्ती,शनिवार को भूमि संबंधित निपटारा को लेकर चर्चा किया गया।डीएसपी […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड एवं सिंघिया प्रखण्ड में नवनिर्वाचित प्रखण्ड प्रमुख व उपप्रमुख ने अपने अपने कार्यालय में प्रवेश कर कार्यभार संभाला । हसनपुर प्रखण्ड प्रमुख व उपप्रमुख कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में समस्तीपुर जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी एवं हसनपुर प्रखण्ड के […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। गंगा दशहरा के उपलक्ष में कासिमपुर गावास गांव के ग्रामीणों के द्वारा 48 घंटे का रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया गया। मालूम हो कि उक्त यज्ञ में चार मंडली भाग लिया है। बताते चलें कि बीते गुरुवार को 121 कुमारी कन्याओं के साथ रामधुनी यज्ञ के उपलक्ष में कलश शोभायात्रा निकाली […]