प्यार मोहब्बत की खिसे बहुत सुने होंगे या फिल्मों मे आप देखे होंगे लेकिन फिल्म मे एक बात हमेशा कहा जाता है कि फिल्म मे दिखाये गए सभी पात्र कल्पनिक है लेकिन कुछ लोग असल जिंदगी में हकीकत समझ लेते है जिसका नतीजा आज के युवा पीढ़ी उसी ओर आकर्षित होते जा रहे हैं ।
हम इसलिए ये बात कह रहे है दरसल आज एक ऐसा मामला सामने आया है कि उतर प्रदेश की एक युवती बिहार के समस्तीपुर पहुँच गई है।
मामला यू हुआ समस्तीपुर जिले के एक युवक अपने रोजी रोटी के लिए उतर प्रदेश के बिजनौर शहर में मेहनत मजदूरी करने के लिए गया।
वही पड़ोस मे रह रही सिंदरा नाज और कैलाश चंद्र दोनो ने एक दूसरे से आँखे चार हुई धीरे धीरे बात आगे बढ़ने लगी प्यार की बुखार बेसुमार चढ गया दोनों साथ में जीने मरने की कसमे खा ली। दोनों प्रेमी जोड़े जाति धर्म मजहब से हटकर एक मिसाल कायम कर दिया सिदरा नाज उतर प्रदेश के बिजनौर से चलकर बिहार के समस्तीपुर जिले के कैलाश चंद्र से हिंदू रीति रिवाज से शादी कर लिया ।
सिदरा नाज ने बताया कि कैलाश चंद्र से लगभग दो वर्षा से प्रेम करती थी घरवालों को इसकी भनक लगा दोनों को समझा बुझा कर मामला को शांत किया । सिदरा नाज ने बताया कि ओ मुस्लिम धर्म से तालुक रखते है जिस कारण उनके परिवार वाले शादी की खिलाफ थे। कहते है ना दीवार में चुनवा दो फिर भी मोहब्बत जिंदा रहेगा नाज बताया कि इस बार मै अपने समाज परिवार सभी को छोर अपने नया जीवन की शुरुआत की है। साथ दोनों प्रेमी जोड़े ने कहा कि हम दोनों बालिक है अपनी जिंदगी की फैसला खुद कर सकता हूँ ।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया :- जिला वासियों के लिए होम्योपैथी के इलाज के लिए गया जिला के प्रसिद्ध डॉक्टर अमन कुमार केसरी के द्वारा बहुत से गंभीर मरीजों का इलाज किया गया है गया जिला में आकर गया शहर वासियों के लिए गया होमियो हॉल के डॉक्टर अमन केसरी हर रोग का इलाज हैमियोपैथ […]
सुपौल जिले के दो प्रखंडों निर्मली और मरौना में आज चुनाव हो रही है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू है, बतादें कि निर्मली के 7 पंचायत में 221 पदों के लिए 823 उम्मीदवार मैदान में है, प्रखंड में कुल 53 हजार 22 मतदाता हैं। जबकि मरौना के 13 पंचायत में 398 पदों के लिए […]
बिपीन कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवधा पंचायत के बेला निवासी नथुनी ठाकुर के 22वर्षीय पुत्र रोहित कुमार ठाकुर की गला रेत कर हत्या कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि खरहैया से बेला जाने वाली सड़क मार्ग पर बेला गांव के पुल के समीप शनिवार की देर शाम […]