गया:- नगर प्रखण्ड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय,रहीम बीघा का औचक निरीक्षण किया गया है।पूर्व में ४४ नामांकन के विरुद्ध १७ बच्चीयो उपस्थित पायी गयीं थीं शुक्रवार को विद्यालय में ७५ नामांकन के विरुद्ध ५२ बच्चियाँ उपस्थित पायी हैं। निरीक्षण के क्रम में कुछ नए बच्चियों के नामांकन हेतु शिक्षा सेवक के साथ उनके अभिभावक भी आए थे।लगभग बारह और बच्चियों का नामांकन दो दिन में हो जाने की आशा है।पूर्व में एच॰एम॰ ,एम॰एस॰ रहिमबीघा एव वॉर्डन के॰जी॰बी॰वी॰ के मध्य समन्वय का अभाव देखा गया था जिसपर उन्हें सुधार हेतु निदेश दिया गया था। आज उसमें स्पष्ट सुधार पाया गया।
शाम छः से नौ के मध्य विद्यालय परिसर में शरारती तत्वों के उपस्थित रहने तथा गाँजा आदि पीने की शिकायत प्रतिनिधियों के माध्यम से पायी गयी जिसपर थानाध्यक्ष चाकंद से गश्ती कराने का अनुरोध किया गया है और इसकी सूचना एस॰डी॰एम॰,गया सदर को भी देते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है जिसके लिए सदर एसडीओ ने आश्वस्त किया है।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव में 4 माह से फरार चल रहे हत्या मामले के आरोपी के घरों को न्यायालय के आदेश अनुसार पुलिस के समक्ष कुर्की जब्ती किया गया। वही कुर्की जब्ती होने से हत्या आरोपी में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि बीते 17 जून 2022 को 45 […]
वंदना कुमारी की रिपोर्ट। गढ़पुरा: प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र गढ़पुरा एएनएम की साप्ताहिक बैठक तथा आशा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया की भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जाता है। बीसीएम […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंंचायत के वार्ड 4 चकला टोला मे 75 लाख रुपए की लागत से हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास चिकित्सा पदाधिकारी बेलदौर मुकेश कुमार, बेलदौर विधानसभा विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने संयुक्त हाथों से फीता काटकर शिलान्यास किया। मालूम हो कि तेलिहार पंचायत के वार्ड 4 […]