गया न्यूज बिहार भारत

बिहार सरकार के प्रधान सचिव ने पितृपक्ष मेला के हर जगहों का निरक्षण किए।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
 गया विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 के अवसर पर पिंडदानियों के बढ़ते सैलाब तथा जिला प्रशासन द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु किए गए तैयारियों का निरीक्षण करने प्रधान सचिव, समान प्रशासन विभाग बिहार सह गया जिले के प्रभारी सचिव  बी प्रधान द्वारा आज सुबह निरीक्षण किया गया है।सर्वप्रथम  ईरिक्शा के माध्यम से चांद चौरा से विष्णुपद मंदिर प्रांगण के समीप पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने रुक रुक कर विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा लगाए गए काउंटर पर फीडबैक लिया गया है।इसके बाद नाव के सहारे देवघाट, गजाधर घाट, गयाजी डैम, सीताकुंड सहित पूरे फल्गु सरोवर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किए हैं। जिला पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन को भीड़ नियंत्रण प्रबंधन के अच्छे प्रयास के लिए काफी सराहा है।  इस वर्ष अन्य वस्तुओं के अपेक्षा में काफी अत्यधिक भीड़ है इसके बावजूद भी सभी व्यवस्थाएं को प्रशासन द्वारा दुरुस्त रखा गया है जो काबिले तारीफ है। जगह जगह पर पेयजल हेतु पर्याप्त पानी की व्यवस्था, पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था एवं  सफाई की उत्तम व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था है।  इन सभी व्यवस्थाओं के साथ-साथ पिंडदान यों को कड़ी धूप में तर्पण ना करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा भूरे फल्गु नदी के तट पर पंडाल निर्माण किया है जो तीर्थ यात्रियों को तर्पण करने में काफी सहूलियत मिल रहा है।पंडालों में बैठे तीर्थयात्रियों द्वारा की जा रही तर्पण संबंधित व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए यात्रियों से फीडबैक भी लिया गया है। गांधी मैदान में पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए टेंट सिटी का निरीक्षण किया एवं टेट सिटी का घूम घूम कर एक एक कर सभी बेडो का निरीक्षण किया गया है। वहां जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल, सुधा एवं डालमिया जी द्वारा निशुल्क भोजन की व्यवस्था इत्यादि सभी काउंटरों का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया है। इसके बाद  टेंट सिटी में ठहरे तीर्थयात्रियों से टेंट सिटी के बारे में जानकारी लिया गया है जहा उपस्थित पिंडदानी ने काफी उत्साह पूर्वक कहा कि सरकार की काफी अच्छी व्यवस्था हम सभी तीर्थ यात्रियों के लिए की गई है। ना ठहरने के दिक्कत, ना खाने के दिक्कत, ना साफ सफाई में कमी और ना ही पेयजल की कमी इसके साथ ही सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखने को भी मिला है।

तीर्थयात्रियों की बातें सुनकर प्रभारी सचिव ने काफी खुशी प्रकट करते हुए जिला पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि काफी सुसज्जित तरीके से यात्रियों को सभी व्यवस्थाएं दिया गया है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी गया, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *