राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत अकहा वार्ड 11 एवं 10 मे ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य माली पंचायत के मुखिया शोभा देवी के देवर कौशल सिंह के द्वारा अपने मनमानी तरीके से कार्य करवाया जा रहा है। वही ग्रामीण सुरेश रजक, रामचंद्र सदा, सुरेश मुखिया, कैलाश मालाकार, विजय सिंह, राजेश्वर सिंह, नागेश्वर मुखिया, सुभाष रजक सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री पथ जो माली के मुख्य सड़क तक जोड़ती है उक्त सड़क का निर्माण कार्य दिवाकर सिंह दुकान से लेकर अजय सिंह घर तक करीब 350 फीट ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य योजना के द्वारा कार्य कराया जा रहा है ग्रामीणों को भी पता नहीं है। उक्त ग्रामीण बताते हैं कि मुखिया के देवर कौशल सिंह के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है जो करीब 350 मीटर में मिट्टी वर्क फायवर ब्लॉक एवं गली नली का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जो स्थल पर कार्य एजेंसी के द्वारा बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। जबकि वार्ड 10 में मुखिया पति कौशल सिंह के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है जो तीन से चार नंबर ईट का उपयोग कार्य में किया जा रहा है। वही मुखिया के देवर की मनमानी के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कार्य संवेदक के द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि मेरा मर्जी हैं बोर्ड लगाए या नहीं लगाए आप ग्रामीण का जो मर्जी हैं करो मेरे पॉकेट में उच्चे उच्चे पदाधिकारी जेब मे रखते हैं।
तुमलोगों को जो करना है करो हम बोर्ड नही लगायगे । वही ग्रामीणों की मांग है कि आखिर कार्य एजेंसी के द्वारा किस योजना से कार्य करवाया जा रहा है कितनी की लागत है। वही ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी से उक्त योजना की जांच करने की मांग की है। आखिर कब तक पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य की मनमानी का खेल चलता रहेगा।
3,276 total views, 2 views today