रोसड़ा शहर में आये दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है । दूर देहात से रोसड़ा शहर में खरीदारी करने आये हो या शहर से होते हुए कही जाना हो हर हाल में जाम में घंटों समय व्यर्थ हो जाता है। जिसका मुख्य कारण है शहर में सड़क को अतिक्रमण कर रखे लोगों के कारण व बड़े मालवाहकों गाड़ी के कारण होता है। जबकि रोसड़ा प्रशासन की ओर से इस पर पहल की गई। कुछ वर्ष पहले रोसड़ा पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार व रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन के नेतृत्व में रोसड़ा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए वन वे किया गया था । लेकिन इस वाहन चालकों द्वारा कोई अमल नहीं किया जिस कारण आज भी शहर के गांधी चौक, महावीर चौक, सिनेमा चौक, बड़ी दुर्गा स्थान में बड़े पैमाने पर जाम की समस्या से झूझना पड़ता है। वनवे किया है।:- जैसे ई रिक्शा, बस, टेम्पो आदि सवारी गाड़ी शहर में एक स्थान पर गाड़ी को खड़ी नही कर सकते हैं निर्धारित स्थानों पर से सवारी को गाड़ी में बैठाएंगे या फिर उतरेंगे। शहर में चलते रहना होगा।

![]()
















Leave a Reply