Site icon Sabki Khabar

शराब के नाश में धुत्त युवक बीच सड़क पर घण्टो सोया रहा।

राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट।

बिहार में शराबबंदी हो जाने के बावजूद भी शराबी शराब पीकर यत्र तत्र सो जाते हैं, जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिढ़ाते हुए नजर आए। इसी कड़ी में बेलदौर बाजार अवस्थित पूर्व जिला परिषद आशा सिंह के दरवाजे के समीप बेलदौर थाना क्षेत्र के भैंसा डीह के रहने वाले जो बेलदौर बाजार में गद्दा, तोशक सीने वाले दुकानदार देसी शराब पीकर नशे की हालत में सोया हुआ पड़ा था। ग्रामीण उक्त स्थल पर मूकदर्शक बनकर खड़े थे और कह रहे थे कि यही है शराबबंदी। हालांकि शराब  बंदी  सभी नियमों ताख पर रखा गया है ।इसीलिए  आये दिन बिहार में शराब  आसानी से मिल जाना ये आम बात है ।बिहार में 24 घंटो होम डिलीवरी मिलता  जिस कारण आये दिन शराबियों की संख्या बढ़ रही है साथ ही शराब कारोबारी  धड़ले से शराब बेच रहे हैं।

वही जब परिजनों को सूचना मिली तो आनन-फानन में उक्त युवक को घर ले गया।

Exit mobile version