

समस्तीपुर रोसड़ा :-नगर परिषद कार्यालय रोसड़ा पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज दसवां दिन कार्यपालक पदाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त किया गया। भारतीय कांग्रेस पार्टी के जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना जी एवं अंचल मंत्री अनिल महतो खेत मजदूर नेता शाहिद अंसारी एवं रुमल यादव के प्रयास से आज सभी वाजीब मांगों को कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मांगे जाने पर वार्ड पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया गया सभी पार्षदों ने एक सुर में कहा कि रोसरा के इतिहास में पहली बार वार्ड पार्षदों द्वारा जनहित में 10 दिनों तक लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहा मुख्य मांगों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को राशि देने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने नल जल योजना का लाभ सभी परिवारों तक पहुंचाने आरटीपीएस काउंटर चालू करने रोसरा शहर में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने सार्वजनिक शौचालय एवं यूरिन पोस्ट का निर्माण करने भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन देने शहरी आजीविका मिशन के तहत बनने वाले रैन बसेरा का निर्माण करने इत्यादि 21 सूत्री माग सामिल था।

धरना पर बैठे वार्ड पार्षदों में लक्ष्मण पासवान ,राम कल्याण दास, अंकित शर्मा, सुरेश सहनी ,बिरजू कुमार सहनी, रामा शंकर प्रसाद, उदय चंद्र शाह, रामबाबू महतो, कुमारी अलका, पूनम देवी, मंजू देवी ,उषा देवी ,नबीसा खातून ,मोहम्मद इरशाद ,गीता देवी शामिल थे।


![]()
















Leave a Reply