समस्तीपुर:- गन्ना उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र प्रताप सिंह, केन ऑफिसर पुष्कर राज एवं टीम के अन्य सदस्यों ने हसनपुर चीनी मिल के अंतर्गत क्षेत्र भ्रमण किया और कार्यकलापों की जांच की। उन्होंने बताया प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए प्रति क्विंटल 10 रुपये गन्ना मूल्य बढ़ोतरी कर भुगतान करने का आदेश दिया है, लेकिन हसनपुर चीनी मिल से अब तक 2000 किसानों से भी कम का डाटा केन ऑफिस को उपलब्ध कराया गया है।
बिहार सरकार के सीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से भुगतान के लिए गन्ना किसानों का आधार संख्या, जन्म तिथि और पिन कोड नंबर आवश्यक है। किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसलिए 31 दिसंबर से पहले मिलों में की गयी गन्ना आपूर्ति पर 10 रुपये की दर से केन ऑफिस को भुगतान करना है, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप किसानों का डाटा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। संयुक्त निदेशक महेंद्र प्रताप सिंह ने हसनपुर चीनी मिल के अधिकारियों के साथ बैठक कर हर हाल में जल्द से जल्द डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष आर के तिवारी, कार्यपालक उपाध्यक्ष सुग्रीव पाठक, एवं चीनी मिल के अन्य कर्मी मौजूद थे।