समस्तीपुर:- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर समस्तीपुर जिला अन्तगर्त हसनपुर प्रखंड के नयानगर पंचायत के युवा भाजपा नेता श्याम सुन्दर पासवान हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक एवं प्रचंड जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं दिल्ली भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं तथा दिल्ली विधानसभा के सभी सम्मानित देवतुल्य मतदाताओं क आभार व्यक्त किया। श्याम सुन्दर पासवान ने कहा जिस प्रकार दिल्ली के सम्मानित मतदाताओं ने दिल्ली के दिल में मोदी को बैठाकर अरविंद केजरीवाल के झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार और कुशासन को नकार कर “सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास” के संकल्प को चुना है, उसी प्रकार आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन कर बिहार में भी भाजपा नेतृत्व की सरकार लायेगी।
जिसके लिए भाजपा समेत एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता अभी से ही जनता के बीच में जाकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को समझा रहे हैं कि देश मोदी जी के शासन काल में विकास और सुशासन की नई दिशा के पथ पर आगे बढ़ रही है।
Leave a Reply