रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के हसनपुर थाना क्षेत्र के दूधपुरा पंचायत श्री श्री 108 महायज्ञ आज शुभारंभ शोभायात्रा में 251 कन्याओं के द्वारा सोमवार को निकल गया। 251 कन्याओं के द्वारा कलश भरकर नगर भ्रमण करते हुए पूजा स्थल पहुंचे जहां विद्वान पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोचार जारी के साथ पूजा कराई गई। महायज्ञ की आयोजन से भक्ति मय हो गया ।
शोभा यात्रा की अध्यक्षता कर रहे अनिल दास एवं समस्त दुधपुरा ग्रामवासी अमर दास ,पंचायत समिति सदस्य कैलाश राय ,मुखिया सुमित कुमार, संतोष दास, दिलीप शर्मा, अनिल शर्मा, अभिनव कुमार ,प्रवीण यादव, राजा दास ,बृजेश यादव ,बंटी लाल , ऑक्सीजन मेन सिकन्दर आलम ,रामकुमार दास समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।