Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा मे मार्शल आर्ट प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर हो रही हैं बेटियां।

समस्तीपुर जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से आज रोसड़ा रामलखन सिंह पार्क रोसड़ा में जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर पासवान की अध्यक्षता में आज बैठक की गई। जिसमें पिछले बैठक की समीक्षा करतें हुए जिला संघ के संगठन की मजबूती हेतु गंभीरता पूर्वक विचार किया गया जिला के संघ को सुचारू रूप से चलाने हेतू अतिसीघ्र एक कार्यालय खोलने , वो खेल प्रतियोगिता में

उपयोग होने वाले खेल कीट सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। इसके अलावा ख़ासकर बेटियों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण देकर सशक्त करने को लेकर चर्चा हुई ताकि समाज के लिए प्रेरणा के श्रोत बेटियां भी राज्य और राष्ट्र स्तर पर मैडल ला सकें साथ इस खेल को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करने का भी निर्णय लिया गया! मौके पर महासचिव करण कुमार मल्लिक, अध्यक्ष आशुतोष सिंह,उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर पासवान, पंकज कुमार झा उपस्थित रहें।

Exit mobile version