रोसड़ा डीएसपी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए डीएसपी सोनल कुमारी ने जानकारी दी कि रोसड़ा के विभूतिपुर थाना अंतर्गत दैता पोखर के समीप हुई लूटपाट की घटना को 24 घंटे के अंदर सफलतापूर्वक उजागर किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि बीते 22 मार्च की रात 9:30 बजे के आसपास मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने देता पोखर के पास एक किराना दुकानदार से लूटपाट की थी। घटना की सूचना मिलते ही विभूतिपुर थाना अध्यक्ष और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों का पीछा किया। उसी दौरान एक सुनसान स्थान पर तीन संदेहास्पद व्यक्तियों को पकड़ा गया और उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्होंने लूटपाट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर वार्ड नंबर 2 निवासी उमेश राय के पुत्र करण राय, प्रेम ठाकुर के पुत्र नागमणि कुमार और कांतलाल महतो के पुत्र बिरजू कुमार के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, दो खोखा, 11,830 रुपए नकद, एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, एक झोला, एक हॉर्लिक्स का पैकेट, एक काजू का पैकेट, 14 पीस गुटका, एक पैकेट सिगरेट, एक लोहे का फाइटर और कई अन्य सामान बरामद किए।
आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपने अपराध को स्वीकार कर लिया, और बाद में उन्हें कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस सफलता में विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप, अपर थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार, राहुल कुमार, विनय कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे ।