समस्तीपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के साथ रोसड़ा भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के आगमन को लेकर सुबह से ही एसडीओ कार्यालय व डीसीएलआर कार्यालय में तैयारी चल रही थी। पदाधिकारी व कर्मी फाइलों को तैयार करने में जुटे थे। आगामी चुनाव और भूमि विवाद से संबंधित मामले को लेकर वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे जिलाधिकारी ने पदाधिकारी को कई निर्देश दिए हैं। राजस्व और सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर पदाधिकारी के साथ बैठक समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने को कहा। छोटी-छोटी समस्या को लेकर लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। अनुमंडल स्तर पर पदाधिकारी समय निर्धारित कर लोगों से मिलकर समस्या का समाधान करें।
रोसड़ा में निरीक्षण के दौरान उन्होंने जाम की समस्या को लेकर कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र में बाईपास सड़क की घोषणा की थी जल्द ही बाईपास सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। निरीक्षण के दौरान एसडीओ आकाश चौधरी, डीसीएलआर अमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Leave a Reply