महद्दीपुर में चैती दुर्गा पूजा पर भव्य मेले का होगा आयोजन, मेले का उदघाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री माननीय सम्राट चौधरी के द्वारा किया जाएगा।

पसराहा थाना अंतर्गत महद्दीपुर श्री श्री 108 चैती दुर्गा पूजा समिति मंदिर प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। पूजा को लेकर आकर्षक तोरण द्वार और भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं। मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं। मेला का मीना बाजार, चमत्कारी खेल, बड़ा झूला, ड्रैगन ट्रेन, ब्रेक डांस, मौत का कुआं, इच्छाधारी नागिन आकर्षण रहेगा। तथा देश के सुप्रसिद्ध पहलवान शिरकत करेंगे। मेला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व समिति रोहिण कुमार, सचिव मुखिया प्रतिनिधि अरुण सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमर, पूर्व उपप्रमुख नागेश्वर मेहता, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह, पमानंद सिंह आदि ने बताया कि 6 अप्रैल रामनवमी के दिन महद्दीपुर चौक पर बजरंगबली की पूजा अर्चना की जाएगी। 7 अप्रैल को देवी जागरण का प्रोग्राम किया जाएगा, जिसमें कलकत्ता के भजन गायक शुभम तथा मुंबई के भोजपुरी लोकगायिका देवी भाग लेंगे तथा 8 अप्रैल को बिहार के उपमुख्यमंत्री माननीय सम्राट चौधरी के द्वारा मेला का उदघाटन किया जाएगा। नाटक कमेटी के निर्देशक रणधीर कुमार सिंह, उद्घोषक सुबोध सिंह शिक्षक, सुनील कुमार सिंह, सुनील मेहता, राजकिशोर कुमार शिक्षक ने बताया कि मेले में तीन रात्रि नाटक का मंचन किया जाएगा, जिसमें पहली रात घर की बर्बादी दूसरी रात जयद्रथ वध तथा तीसरी रात नागिन और सपेरा का मंचन किया जाएगा। नाटक में मनोरंजन के लिए वीणा पाणी ढाका मोर बांका के कलाकारों द्वारा डांस प्रस्तुत किया जाएगा। 

आखाड़ा प्रभारी सुनील कुमार आर्मी, निर्णायक नगीना सिंह ने बताया कि इस बार देश के सुप्रसिद्ध प्रसिद्ध पहलवानों को लाया जाएगा और राज्य स्तरीय पहलवानों का अखाड़ा में मल युद्ध होगा। मेला में मेला में शरारती तत्वों के लोगों पर निगाह रखने के लिए कैमरा लगाया जाएगा। मेला में किसी प्रकार का गड़बड़ी न हो इसके लिए दर्जन वॉलिंटियर रहेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *