SAMASTIPUR :- रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत चकथात पूरब पंचायत के चार गांव गोविंदपुर, बटहा, खैरा व उदयपुर समेत अन्य पड़ोसी गांवो में आए दिन लगातार रंगदारी मांगने व गोलीबारी की घटना होती रहती है और पुलिस प्रशासन मौन हैं ।इन्हीं समस्याओं को लेकर स्थानीय चकथात पूरब पंचायत के खैरा चौक पर एक आक्रोशपूर्ण महापंचायत मो समद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उपस्थित ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि आए दिन पंचायत में जनप्रतिनिधियों समेत अन्य आमजनों के घरों पर गोलीबारी समेत धमकाने की घटना होती चली आ रही है।
लगातार पुलिस प्रशासन को जानकारी भी दी है परंतु रोसड़ा प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों में दहशत और डर का माहौल है। दिनों में मंगलवार को समय करीब 5:00 बजे जानकारी दी गई की पुलिस पदाधिकारी को भी आवेदन दी गई है।
Leave a Reply