अधिवक्ता संघ चुनाव शांतिपूर्ण, महासचिव पद पर वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र , अध्यक्ष बने दीनानाथ नायक

samastipur रोसड़ा न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्र पर अधिवक्ताओं की भीड़ जुटने लगी थी। शाम तक मतदान का सिलसिला जारी रहा। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा गया।
अध्यक्ष पद पर दीनानाथ नायक को 249 वोट मिले। महासचिव पद पर वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र ने 228 मतों से जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद पर गगन कुमार गगन को 237 वोट मिले। संयुक्त सचिव पद पर दीपक शर्मा को 215 मत मिले। ऑडिटर पद पर कृष्ण मोहन को सबसे अधिक 260 वोट मिले।

कार्यकारिणी वरीय सदस्य और कार्यकारिणी सामान्य सदस्य समेत अन्य पदों के लिए भी मतदान हुआ। कुल 49 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया था। कई पदों पर रोचक मुकाबला देखने को मिला।
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी निर्वाचित पदाधिकारी श्याम नंदन सिंह ने की। मतदान निष्पक्ष और पारदर्शी रहा। अधिवक्ताओं की पहचान की जांच कर मतदाता सूची से मिलान किया गया। बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने मतदान कर लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाई।

पूरे चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। मतदान शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न हुआ। अधिवक्ता संघ के सदस्यों और चुनाव समिति ने शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
मतदान समाप्त होते ही मतगणना शुरू हुई। देर शाम तक चले गणना कार्य के बाद विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। समर्थकों ने विजेताओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया। जीत की खुशी में मिठाइयाँ बांटी गईं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *