Site icon Sabki Khabar

बुढ़ी गंडक नदी में डूबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम।

Samastipur :- रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बुढ़ी गंडक नदी में शुक्रवार को स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। यह दुखद घटना राम घाट के समीप की बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेसंडी तारा गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के करीब 26 वर्षीय शुभम कुमार के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए कुछ युवक नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान शिवम अचानक पानी में गहराई की ओर चला गया और देखते ही देखते लापता हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना रोसड़ा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया।
शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। रोसड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version