सुशील चौधरी के एनटीपीसी निदेशक बनने पर रोसड़ा में खुशी

बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी को भारत सरकार के प्रतिष्ठित उपक्रम एनटीपीसी का निदेशक बनाए जाने पर रोसड़ा में खुशी की लहर है। यह खबर मिलते ही उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और व्यापारिक क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उदयनाचार्य महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. विनय पासवान, सांसद प्रतिनिधि अनिश राज, भाजपा जिला मंत्री अनिल सिंह, मंडल अध्यक्ष महेश कुमार मालू, अखिलेश गुप्ता, सुंदरम सूर्यवंशी, सीताराम सिंह, पंकज मंडल, लक्ष्मी महतो, सुबोध सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष नूनू प्रसाद झा, संतोष कुमार बबली, ललित झा, सुधीर कुमार सिंह, सर्वेश्वर सिंह, अमर प्रताप सिंह, संतोष राय, नवनीश झा, साकेत बिहारी मिश्र, मोहन पटवा, संजू सोनी, संगीता प्रणव, प्रभा मालाकार, सुचित्रा पूर्वे, मुरारी चौधरी, नीतिश मंडल, प्रखंड प्रमुख ऊषा देवी, पूर्व चेयरमैन सतेन्द्र कुमार नायक, पंचायत समिति सदस्य नरनाथ राय और राजमणि राय मौजूद रहे।

वरिष्ठ लोकमंच सचिव रामेश्वर पूर्वे, सरस्वती विद्या मंदिर के सचिव बिनोद देव, रोसड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया, गुदरी व्यवसाय संघ के सचिव अजय महतो, किराना व्यवसाय संघ के उपेन्द्र महतो, व्यवसायी मुकेश वर्णवाल, कुमार अमित, सर्राफ व्यवसाय संघ के भोला साह, विजय सोनी, संतोष गुप्ता, संदीप ठाकुर और दिनेश पौदार समेत सैकड़ों स्थानीय नागरिकों और शुभचिंतकों ने भी उन्हें बधाई दी।
लोगों ने इसे रोसड़ा और समस्तीपुर क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताया। साथ ही उम्मीद जताई कि सुशील चौधरी नई जिम्मेदारी में भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *