Site icon Sabki Khabar

नाबालिग से गैंगरेप मामले में समस्तीपुर मे विरोध प्रदर्शन किया मुकेश सहनी।

समस्तीपुर जिले के खानपुर में 25 अप्रैल को नाबालिक के साथ गैंगरेप मामले में मंगलवार को विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख चूरी और बिंदी लेकर समाहरणालय पहुंचे इस दौरान वीआईपी की महिला कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रही। वीआईपी प्रमुख का आरोप है कि गैंगरेप मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है हालांकि घटना के करीब 45 दिनों के बाद पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग आरोपी को विरुद्ध किया था।

वीआईपी प्रमुख ने मामले में कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए पहले भी समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा पर आरोप लगाए थे। मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ मुकेश सहनी ने शहर में जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है इस दौरान महिला कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के लिए चूड़ी और बिंदी लेकर पहुंची थी। एसपी की अनुपस्थिति में एएसपी संजय पांडे को भेंट में चूड़ी और सिंदूर दिया जा रहा था ,हालांकि उन्होंने नहीं लिया।

 

मुकेश सहनी कलेक्ट्रेट गेट पर एसपी की अनुपस्थिति में डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे करीब आधे घंटे तक मुकेश सहनी कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना पर बैठे रहे। इससे पहले नाराज वीआईपी पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर पटना मार्ग पर कलेक्ट्रेट के सामने जाम कर दिया। हालांकि मुकेश सहनी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सोपा करीब 2 घंटे बाद उनके समर्थकों ने पटना समस्तीपुर मुख्य सड़क से जाम को हटाया

Exit mobile version