Site icon Sabki Khabar

वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन झा को श्रद्धांजलि, संघ में शोकसभा

Samastipur rosera :- वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन झा के आकस्मिक निधन से अधिवक्ता समाज में शोक की लहर है। सोमवार को रोसड़ा अधिवक्ता संघ परिसर में शोकसभा आयोजित की गई। अधिवक्ताओं और गणमान्यजनों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शोकसभा की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दीनानाथ नायक ने की। वक्ताओं ने दिवंगत झा के सरल स्वभाव, सामाजिक योगदान और कानूनी क्षेत्र में उनके कार्यों को याद किया। उन्हें ईमानदार, कर्मठ और सजग अधिवक्ता बताया गया। कहा गया कि उन्होंने हमेशा न्याय और नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता दी।

सभा में वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र, उपेंद्र ठाकुर, अमरेंद्र राय, शंभू प्रसाद सिंह, रामानंद, ललन कुमार मिश्रा, लक्ष्मी यादव, रानी करण, गायत्री कुशवाहा, महेंद्र यादव, प्रकाश कुमार, विकास कुमार, मनोज भास्कर सहित कई अधिवक्ता और शुभचिंतक शामिल हुए। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य देने की प्रार्थना

Exit mobile version