Site icon Sabki Khabar

कूरियर से आया विदेशी शराब डिलीवरी बॉयस ने पुलिस को दिया सूचना।

रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचूपर स्थित डिलीवरी काउंटर लिमिटेड सेंटर पर उस समय हड़कंप मच गया जब मछली के कार्टून जैसे पैकिंग में छुपाकर भेजी जा रही विदेशी शराब की सूचना पुलिस को मिली। जानकारी के अनुसार, यह पार्सल “सिरेहा इंटरप्राइजेज” नामक फर्म के नाम से नोएडा के बैरंगपुर से भेजा गया था, जिसे हसनपुर थाना क्षेत्र के दूधपूरा में डिलीवर किया जाना था।

सूचना मिलने पर रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद सभी संदिग्ध पार्सलों को जप्त कर थाने ले आई। तलाशी लेने पर पार्सलों से कुल 142 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 106 लीटर बताई जा रही है।
इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि पार्सल के माध्यम से नोएडा से रोसड़ा लाया गया यह माल वास्तव में शराब की तस्करी का मामला है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

पुलिस का मानना है कि मछली के कार्टून के जैसे दिखने वाले पैकिंग का उद्देश्य शराब को छुपाकर भेजना और प्रशासन की आंखों में धूल झोंकना था। सूचना पर पुलिस समय रहते सक्रिय हुई और शराब माफियाओं की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफल रही।

तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कौन लोग हैं और इसमें स्थानीय स्तर पर किन-किन लोगों की संलिप्तता हो सकती है। नोएडा और सिरेहा इंटरप्राइजेज के बीच संबंध की भी जांच की जा रही है।

Exit mobile version