Site icon Sabki Khabar

खबर का असर हरकत में आया विद्युत विभाग, दुकानदारों को थमाया गया नोटिस

रोसड़ा बाजार में एक बड़ी दुर्घटना की आशंका के बीच विद्युत विभाग अब हरकत में आ गया है। बाजार क्षेत्र के कई स्थानों पर विद्युत ट्रांसफार्मरों के ठीक नीचे और समीपवर्ती स्थानों पर लंबे समय से दुकानें संचालित की जा रही थीं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद विद्युत विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग द्वारा ऐसे सभी दुकानदारों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया गया है, जो ट्रांसफार्मर के नीचे या आसपास दुकान चला रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभु ठाकुर मोहल्ला स्थित अंबेडकर चौक के समीप चाय दुकानदार गौरी शंकर राउत, महावीर स्थान रोसड़ा के राजस्थान कपड़ा दुकानदार मनोज कुमार दास समेत अन्य कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपनी दुकानें ट्रांसफार्मर के नजदीक से हटा लें। विद्युत विभाग की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि दुकानों को नहीं हटाया गया, और कोई अप्रिय घटना घटती है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी, न कि विद्युत विभाग की।

कनीय विद्युत अभियंता रोसड़ा शहरी टीपू सुल्तान ने बताया कि विभाग द्वारा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर के नीचे व आसपास संचालित सभी दुकानों की पहचान कर ली गई है और संबंधित सभी व्यक्तियों को नोटिस दिया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा के मद्देनज़र इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर प्रशासन से भी सहयोग लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों की मांग है कि विद्युत विभाग केवल नोटिस देने तक सीमित न रहे, बल्कि इन खतरनाक स्थितियों को खत्म करने के लिए ठोस कदम भी उठाए। लोगों का कहना है कि बाजार में भीड़-भाड़ रहती है, और ट्रांसफार्मर के नीचे खुलेआम चाय, फल, नाश्ता व कपड़ों की दुकानें चलने से आगजनी जैसी बड़ी घटना की संभावना हर वक्त बनी रहती है।जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह एक गंभीर मामला है और यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो इसका खामियाजा पूरे क्षेत्र को भुगतना पड़ सकता है।

Exit mobile version