नशा छोड़ना सिर्फ साहस नहीं समझदारी ,पूर्व विधायक- सुनील कुमार पुष्पम।

हसनपुर से परशुराम कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर-हसनपुर विधानसभा के पूर्व राजद विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर कहा की नशा छोड़ना साहस नहीं समझदारी भी है इसलिए अंतररार्ष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे ताकि आने वाले पीढ़ियों में एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज मिल सके! साथ ही साथ पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने यह भी कहा कि नशा मुक्ति एक ऐसा अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को नशे की लत से मुक्त करना है ।

एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है नशा व्यक्ति के शारीरिक मानसिक और सामाजिक जीवन को पूरी तरह तबाह कर देता है नशा हमारे समाज की एक जटिल समस्या बन चुका है जो दिन प्रतिदिन और गहरी होती जा रही है यह न केवल एक व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है बल्कि परिवार और समाज पर भी गहरा प्रभाव डालता है नशा,चाहे वह शराब,सिगरेट,ड्रग्स या अन्य किसी भी तरह का नशा हो!नशे के कई कारण हो सकते हैं इनमें मानसिक तनाव,पारिवारिक कलह बेरोजगारी,बुरी संगत और समाज का बढ़ता दबाव शामिल है कई बार लोग अपनी समस्याओं को भगाने के लिए नशे का सहारा लेते हैं लेकिन यह केवल उनकी मुश्किलों को और बढ़ा देता है।

यह व्यक्ति को न केवल आर्थिक रूप से कमजोर करता है बल्कि उनके रिश्तों को भी बर्बाद कर देता है इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए समाज में नशा मुक्ति अभियान चलाए जा रहे हैं नशा मुक्ति जीवन जीने के लिए परिवार और दोस्तों का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है यदि समाज इस समस्या के खिलाफ एक जूट हो जाए तो नशे पर काबू पाया जा सकता है एक नशा मुक्ति समाज न केवल स्वस्थ बल्कि सशक्त भी होता है हमें इस दिशा में जागरूकता फैलाने और एकजुट होकर काम करने की जरूरत है ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *