परशुराम कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर। 140 हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेत्री व पूर्व विधायक प्रतिनिधि सह बिथान प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख विभा देवी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार के 20 सालों का झूठा विकास मॉडल, युवा पलायन, चिकित्सा की अव्यवस्था, सरकारी स्कूलों की दुर्दशा, भ्रष्ट नौकरशाही, महिला आरक्षण, लचर कानून व्यवस्था, किसानों की अनदेखी, रोजगार घोटाले, आरक्षण जुमलेबाजी समेत सरकार से सीधा सवाल करते हुए कहा कि क्या आपने भाजपा – जदयू के सरकार के 20 साल के शासनकाल में बिहार से भ्रष्टाचार हटाया क्या आप जनता को जबाब दे सकते हैं कि बिहार में कोई भी थाना या ब्लॉक हो जहाँ बिना रिश्वत के जनता का काम होता हो।
आप बताएं कि बिहार में कोई भी ऐसा दिन हो जिस दिन बिहार में आपराधिक घटना न घटित होता हो आप बिहार के जनता को बताएं कि इस 20 साल के शासन में आपने बिहार से पलायन रोका है क्या आप बताएं कि बिहार में आपके शासन काल में बेरोजगारी कम हुआ है क्या आप जनता को बताएं कि आपके शासन काल में महंगाई बढ़ी है कि या कम हुआ है आप बताएं कि स्वास्थ्य संकट कम हुआ क्या आप बताएं कि बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था सही है क्या आप बताएं कि बिहार में आपके इंजीनियर के देख रेख में पुल निर्माण कराया गया फिर क्यों दर्जनों पुल उद्घाटन के पूर्व ही ध्वस्त हो गया आप बताएं कि आपके शराबबंदी का दशक बीतने जा है फिर क्यों बिहार के कोने कोने में आसानी से शराब मिल रहा है, जिसके खिलाफ आप आपने अधिकारी के खिलाफ ठोस कदम उठाया है ।
आपके शासनकाल में बिहार के हर परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है, आपने इसको रोक पाया क्या? आपने इस 20 साल में माफिया राज को रोक पाया क्या वरिष्ठ राजद नेत्री विभा देवी ने सरकार को आइना दिखाते हुए कहा कि भाजपा जदयू की संवेदनहीन सरकार 20 साल के शासनकाल में सरकारी धन को विज्ञापन में खर्च कर सरकारी धन की बर्बादी कर बिहार के जनता के साथ नाइंसाफी किया है। जिन्होंने आज तक बिहार के जनता के साथ विश्वासघात ही करते आया है। विभा देवी ने कहा कि बिहार में जब जब चुनाव आता है तब तब सत्ता पक्ष के लोग बिहार मुद्दा की बात न करके बिहार के भोली भाली जनता को जाति धर्म, जंगलराज की जुमला सुनाकर जनता को गुमराह कर वोट बटोरने का प्रयास करते हैं।
लेकिन 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता जुमला सुनने को तैयार नहीं है बिहार की जनता अब समझदार हो चुकी है जनता सिर्फ विकास की बात सुनना पसंद करते हैं जो विकास की बात सिर्फ़ और सिर्फ माननीय तेजस्वी यादव जी ही करते हैं। उन्होंने कहा बिहार की जनता मन बना चुके हैं कि इस बार तेजस्वी यादव जी को मुख्यमंत्री बनाकर ही रहेंगे।
Leave a Reply