Site icon Sabki Khabar

भाकपा भीरहा दक्षिण का शाखा सम्मेलन संपन्न। नागेंद्र पुनः बने शाखा सचिव।

रोसड़ा:- भीरहा दक्षिण शाखा का 23वाँ शाखा सम्मेलन की शुरूआत झंडोतोलन से किया गया। झंडोतोलन का रामोतार दास ने किया।सम्मेलन की अध्यक्षता देवन दास ने किया,उदघाटन भाषण करते हुए अंचल मंत्री कामरेड अनिल कुमार महतो ने पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पार्टी निर्माण समय से लगातार किसान, मजदूर, छात्रों के बेहतरी की लड़ाई लड़ती रही है और लड़ती रहेगी,आप सभी पार्टी के साथ रहें । 

सर्वसम्मति से पुनः नागेंद्र महतो को शाखा सचिव चुने गए।सहायक शाखा सचिन विनय महतो को चुना गया। सम्मेलन का समापन भाषण काo शाहिद अंसारी ने किया। बैठक को कॉमरेड धर्मेंद्र कुमार महतो, कामरेड रुमाल यादव, जगदीश पासवान, जोगी दास, नीलम देवी, बिंदेश्वर दास, राम, राजीव, सोनेलाल दास, योगेश्वर महतो, राम चरित्र महतो, मंजू देवी, इत्यादि ने संबोधित किया।

Exit mobile version