रोसड़ा में NSUI ने निकाला संविधान बचाओ मार्च, RSS और केंद्र सरकार पर साधा निशाना

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा रविवार को रोसड़ा में संविधान बचाओ मार्च निकाला गया। इस मार्च में छात्रों और युवाओं की बड़ी भागीदारी देखी गई। NSUI नेताओं ने संविधान में कथित बदलाव के प्रयासों के खिलाफ जमकर विरोध जताया और इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।

मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को संविधान विरोधी बताते हुए तीखे नारे लगाए। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि RSS की सोच संविधान के मूल ढांचे और लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है। साथ ही, केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा गया कि वह संविधान को कमजोर करने की साजिश कर रही है और इसके प्रावधानों में बदलाव की बातें कर रही है, जो देश के भविष्य के लिए घातक साबित हो सकती है।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व विवेक विराट और जिलाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा ने किया। उनके साथ सुजीत कुमार, मंजय कुमार, पंकज कुमार, रंजन कुमार, संजीत कुमार, केशव कुमार, राजा कुमार, अमरजीत कुमार, उमाशंकर कुमार, मोहन कुमार, अजीत कुमार समेत कई अन्य छात्र नेता मौजूद थे।
NSUI ने ऐलान किया कि जब तक संविधान और लोकतंत्र पर हमला होता रहेगा, उनका संघर्ष जारी रहेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *