Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा में ट्रैक्टर की ठोकर से 12 वर्षीय छात्र की मौत, तीन घंटे तक सड़क जाम, परिजनों में कोहराम।

रोसड़ा थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान चौक के समीप बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान महादेव मठ वार्ड संख्या 12 निवासी संतोष पूर्वे के पुत्र साहिल कुमार के रूप में की गई है। वह रोज की तरह कोचिंग पढ़कर साइकिल से घर लौट रहा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी। घटना इतनी भीषण थी कि साहिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।साहिल कोचिंग से अपने घर लौट रहा था। वह साइकिल पर सवार था और सड़क के किनारे सुरक्षित रूप से जा रहा था।

लेकिन दुर्गा स्थान चौक के पास पीछे से तेज गति में आ रही एक बेकाबू ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था और हॉर्न भी नहीं दिया गया था। टक्कर के बाद साहिल की साइकिल सड़क किनारे पलट गई और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लोगों ने ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही समय में आक्रोशित भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने शव को सड़क पर रखकर आवागमन बाधित कर दिया।घटना के विरोध में लोगों ने रोसड़ा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को करीब तीन घंटे तक पूरी तरह जाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। 

स्थिति यह हो गई कि एम्बुलेंस और स्कूली वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री वाहन फंसे रहे और आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही रोसड़ा नगर इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष लालू बाबू कुमार, अंचलाधिकारी वंदनाकुमारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि दोषी ट्रैक्टर चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी तथा पीड़ित परिवार को उचित सहायता दी जाएगी। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए और जाम समाप्त किया गया।12 वर्षीय साहिल की मौत से उसका परिवार पूरी तरह विक्षिप्त और शोकाकुल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो रही हैं और पिता संतोष पूर्वे गहरे सदमे में हैं। मृतक साहिल दो भाइ और एक बहन था। वह पढ़ाई में अच्छा था।

रोसड़ा नगर इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और चालक की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version