रोसड़ा मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर गुरुवार को रोसड़ा थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ संदीप कुमार ने की। उन्होंने कहा कि मोहर्रम का पर्व शांति, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। इसे आपसी मेलजोल के साथ मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। एसडीओ ने कहा कि बिना अनुमति ताजिया जुलूस निकालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ताजिया जुलूस निकालने के लिए संबंधित थाने से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य है। लाइसेंस उन्हीं आयोजकों को दिया जाएगा, जो प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों का पालन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि डीजे बजाने, हथियारों के प्रदर्शन और किसी भी प्रकार की भड़काऊ गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसडीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें।
यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल स्थानीय प्रशासन या पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। डीएसपी सोनल कुमारी ने कहा कि मोहर्रम के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। ताजिया जुलूस के चिन्हित मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी और ड्रोन कैमरों की सहायता से भीड़ एवं गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर लाल बाबू कुमार ने कहा कि सभी आयोजक एवं समाज के प्रबुद्ध लोग प्रशासन का सहयोग करें, ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।
बैठक में कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद रहे। इनमें जिला पार्षद राजेश कुमार यादव, जाकिर हुसैन, शाहिद अंसारी, मुखिया प्रवीण महतो, दिनेश कुमार झा, अप प्रमुख सत्तार अंसारी, मुखिया, भाजपा नेता राम उदगार महतो, राजेंद्र पासवान, उप मुखिया संजय कुमार यादव, सरपंच लाली पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण देव महतो, ललन सिंह, देवनारायण यादव, मुखिया बैजनाथ शर्मा,वार्ड पार्षद इरशाद आलम सहित बड़ी संख्या में शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के बीच बेहतर समन्वय और आपसी विश्वास का उदाहरण बनी।