सिनेमा चौक स्थित मक्का मदीना ज्वेलर्स में दिनदहाड़े वारदात, दुकान में पहले से बैठा व्यक्ति चेन लेकर हुआ चंपत।

समस्तीपुर रोसड़ा :- शहर के सिनेमा चौक स्थित मक्का मदीना ज्वेलर्स में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दुकान में बैठे एक व्यक्ति ने दो भर का सोने की चेन लेकर चुपचाप वहां से फरार हो गया। यह घटना उस वक्त हुई जब थाना क्षेत्र के भरवारी वार्ड नं. 1 मालिकाना मुसहरी निवासी मिंटू महतो, पिता सत्यनारायण महतो, अपनी सोने की चेन को गिरवी रखने दुकान पहुंचे थे।

सूत्रों के अनुसार, मिंटू महतो जब मक्का मदीना ज्वेलर्स पहुंचे तो दुकान में पहले से एक अन्य व्यक्ति ग्राहक बनकर बैठा था। मिंटू ने जैसे ही दो भर की सोने की चेन बंधक रखने के लिए दुकान संचालक को दी, तभी पहले से बैठा व्यक्ति अचानक मौका पाकर चेन को अपने कब्जे में लेकर वहां से चुपचाप फरार हो गया। दुकान संचालक व मिंटू महतो जब तक कुछ समझ पाते, वह व्यक्ति नजरों से ओझल हो चुका था।

इस घटना के बाद मिंटू महतो ने रोसड़ा थाना में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने बताया कि, “घटना से जुड़े दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दुकान में और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *