Site icon Sabki Khabar

सांपों के साथ अनोखे अंदाज में मनाई गई नाग पंचमी, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

नाग पंचमी के अवसर पर रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में परंपरागत रूप से हजारों की संख्या में सांपों का प्रदर्शन किया गया। यह अनूठी परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें श्रद्धालु नाग देवता की पूजा कर उनके आशीर्वाद की कामना करते हैं।

रोसड़ा के थतिया गांव स्थित माँ विषहर भगवती स्थान, रोसड़ा ब्लॉक रोड का भगवती स्थान, पाचोपुर, देवधा, गोनवाड़ा, कोल्हाटा, भिरहा, फुलवरिया, गोनवारा और ढट्ठा गांवों में विशेष रूप से सांपों का प्रदर्शन किया गया। इन गांवों में स्थानीय भगतों द्वारा पारंपरिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई।

इस अवसर पर बुढ़ी गंडक नदी के किनारे से लेकर मेला स्थल तक सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। सांपों के लाइव प्रदर्शन और पूजन के इस अनोखे आयोजन को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से जीवन में संकटों से मुक्ति मिलती है और उनका आशीर्वाद सदैव बना रहता है।
इस मौके पर रोहित भगत, मंडल भगत ,मनीष सिंह उर्फ बंटी, अनिल मुखिया, जय राम मुखिया ,शिवकुमार मुखिया, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Exit mobile version