Site icon Sabki Khabar

बुनियाद केंद्र, रोसड़ा में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए निःशुल्क इलाज की सुविधा – हर दिन मौजूद रहते हैं चिकित्सक

samastipur:- rosera सरकार के द्वारा समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने की दिशा में कई योजनाएं चलाई जा रही है।रोसड़ा में एक अहम पहल की गई है। रोसड़ा ब्लॉक रोड के समीप स्थित बुनियाद केंद्र में बुजुर्गों, दिव्यांगों और जरूरतमंद लोगों के लिए प्रत्येक दिन निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

यह केंद्र प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुला रहता है, जहां विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जाता है। विशेष रूप से आंख, कान, हड्डी, फिजियोथेरेपी, और दिव्यांगता संबंधी समस्याओं के लिए यह केंद्र लाभकारी सिद्ध हो रहा है।

केंद्र के सूत्रों के अनुसार, नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को नियमित रूप से उपलब्ध रहते हैं। वहीं, फिजियोथेरेपी सेवाएं सप्ताह के सातों दिन दी जाती हैं, जिसके लिए एक प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।

इसके अलावा, कान की जांच, दिव्यांगता प्रमाणन के लिए जांच एवं सलाह, और चलने-फिरने में अक्षम मरीजों के लिए सहायक यंत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी यहाँ शुरू की गई है।

इस निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाने के लिए मरीजों को कुछ आवश्यक दस्तावेज लाने होते हैं, जिनमें दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो,आधार कार्ड की दो फोटोकॉपी, एक सक्रिय मोबाइल नंबर उक्त कागजात के साथ बुनियाद केंद्र आने पर मरीजों का पंजीकरण किया जाता है और उसी डाक्यूमेंट के आधार पर उन्हें इलाज उपलब्ध कराया जाता है।

बुनियाद केंद्र की यह पहल विशेष रूप से उन बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए कारगर है, जो आर्थिक तंगी या संसाधनों की कमी के कारण उचित इलाज से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में इस केंद्र के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं को समाज के कमजोर तबके तक पहुँचाने का प्रयास सराहनीय है।

Exit mobile version