समस्तीपुर रोसड़ा :- सावन माह की दूसरी सोमवारी पर रोसड़ा प्रखंड में शिव भक्तों की आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों की ओर उमड़ पड़ी। शिवभक्तों ने सिमरिया घाट से पवित्र गंगा जल भरकर जलाभिषेक के लिए मंदिरों का रुख किया। हर-हर महादेव और बोल बम के नारे से पूरा इलाका भक्ति मय हो उठा।
विशेषकर बूढ़ी गंडक नदी किनारे स्थित बाबा गंडकीनाथ धाम,और रोसड़ा रेलवे स्टेशन के समीप मनोकामना मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां सुबह से लेकर देर शाम तक जलाभिषेक और पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा। दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भगवान शिव के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।
@ जलाभिषेक के लिए निकली कांवड़ यात्रा
सावन की सोमवारी पर शिव भक्तों ने पारंपरिक कांवड़ यात्रा निकालते हुए सिमरिया घाट से पवित्र जल भरा और पैदल यात्रा करते हुए अपने गंतव्य मंदिरों में पहुंचे। नारंगी वस्त्रों में सजे, सिर पर कांवड़ लिए भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। कई स्थानों पर समाजसेवियों और स्थानीय युवाओं द्वारा कांवड़ियों के लिए जलपान और विश्राम केंद्र भी लगाए गए थे।
*शिवालयों में विशेष पूजा और भजन संध्या का आयोजन
रोसड़ा के कई प्रमुख शिवालयों में विशेष पूजन और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। मंदिरों में भजन-कीर्तन और हर-हर महादेव के जयघोष से श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना रहा।
* प्रशासन और स्वयंसेवकों ने संभाली व्यवस्था
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। मंदिर परिसरों के आसपास ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया। स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई, वहीं स्वयंसेवी संगठनों ने सेवा शिविर लगाकर जलपान, प्राथमिक उपचार और अन्य सुविधाएं मुहैया कराईं।
महिला और युवाओं की भी रही बड़ी भागीदारी
इस बार की सोमवारी में पुरुषों के साथ महिलाओं और युवाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजधज कर जलाभिषेक के लिए पहुंचीं। कई युवाओं ने सामूहिक रूप से कांवड़ यात्रा में भाग लेकर इसे एक उत्सव का रूप दे दिया
Leave a Reply